Happy birthday KL Rahul: Interesting Journey of Stylish Batsman of Team India. One of India’s most promising cricketers, KL Rahul celebrates his 28th birthday on April 18, 2020. Born on this day in 1992, Rahul has gone on to establish himself as a regular in the Indian limited-overs cricket team while he is also part of the Test squad on a frequent basis.
टीम इंडिया के स्टायलिस्ट बल्लेबाज लोकेश राहुल अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं...राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को मैंगलुरु में हुआ था..राहुल का क्रिकेटिंग करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है...राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद पहला वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उन्हें करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा था...दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल के दिनों लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई है..
#KLRahul #KLRahulBirthday #HappybirthdayKLRahul